तिलकामांझी में बाइक तो बरारी थाना क्षेत्र से टोटो चोरी

तिलकामांझी में बाइक तो बरारी थाना क्षेत्र से टोटो चोरी

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:44 PM

तिलकामांझी थाना क्षेत्र से विगत 21 मई को हुई बाइक चोरी और बरारी थाना क्षेत्र से विगत 17 मई को हुई टोटो चोरी के मामले में केस दर्ज कराया गया है. मिरजानहाट स्थित सिकंदरपुर के रहने वाले संदीप कुमार सिंह ने तिलकामांझी थाना में आवेदन देकर अपनी बाइक चोरी का केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनकी मोटर पार्ट्स की दुकान थाना के समीप है. 21 मई को हर रोज की तरह वह अपनी दुकान पर बाइक से आये थे. बाइक को दुकान के सामने ही लगा दिया था. वहां से बाइक चोरी हो गयी. इसके बाद उन्होंने तिलकामांझी थाना पहुंच इस संबंध में आवेदन दिया था. इधर इशाकचक थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान के समीप रहने वाले रहाुल कुमार ने विगत 17 मई को जीरोमाइल चौक के समीप एक निजी अस्पताल के पास से चोरी हुई उनकी टोटो के संबंध में केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि उन्होंने टोटो जीराेमाइल स्थित नयाटोला निवासी किशुन यादव को टोटो चलाने के लिए दिया था. विगत 17 मई को चालक जीरोमाइल चौक के समीप एक अस्पताल के पास टोटो लगाकर पास में ही गया था. जहां से लौटने पर उनकी टोटो वहां से गायब थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version