Bihar News: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर किया जारी, हज यात्रा पर जानेवाले लोगों पर लगी उम्र की पाबंदी हटी

Bihar News भागलपुर ही नहीं देश भर से हज पर जाने वाले यात्रियों में अधिकतर बुजुर्ग होते है. ऐसे में हज कमेटी द्वारा पूर्व में जारी पत्र में 65 साल से अधिक उम्र के लोगों पर हज यात्रा पर रोक लगाये जाने से मुश्किल आ रही थी.

By Prabhat Khabar | December 17, 2021 1:13 PM

Bihar News: भागलपुर. हज यात्रा पर जाने वाले लोगों पर लगी उम्र की पाबंदी हटा ली गयी है. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी कर हज यात्रियों के लिए उम्र सीमा में संशोधन किया है. इससे पहले हज कमेटी से जारी सर्कुलर में उम्र सीमा 18 से अधिकतम 65 वर्ष तय की गयी थी. अब 70 साल से अधिक उम्र के लोग भी 2022 के बाद हज यात्रा पर जा सकेंगे. इसे लेकर हज यात्रा पर जाने वाले लोगों में खुशी है. बता दें कि 2019 के बाद से कोरोना के कारण हज यात्रा पर लोग नहीं जा सके थे.

हाजी मौलाना उमर फारूक ने बताया कि इसे लेकर हज कमेटी से पत्र जारी किया गया है. हज कमेटी ऑफ इंडिया के निर्णय से 65 वर्ष से अधिक उम्र के हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत है. अब कोई उम्र सीमा की बाधा नहीं रहने से आसानी से हज यात्रा पर जा सकेंगे. भागलपुर ही नहीं देश भर से हज पर जाने वाले यात्रियों में अधिकतर बुजुर्ग होते है. ऐसे में हज कमेटी द्वारा पूर्व में जारी पत्र में 65 साल से अधिक उम्र के लोगों पर हज यात्रा पर रोक लगाये जाने से मुश्किल आ रही थी.

उन्होंने ने कहा कि नये सर्कुलर से लोगों में खुशी है कि हज यात्रा पर जा सकेंगे. हज यात्रा के लिए अबतक 30-40 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 है. ऐसे में हज यात्रा के लिए और आवेदन कर सकते है. उन्होंने बताया कि हज यात्रा पर इस बार संभावित तीन लाख 37 हजार व ग्रीन से चार लाख सात हजार खर्च आ सकता है. राश बढ़ भी सकता है. जबकि 2019 में दो लाख 36 हजार व ग्रीन में तीन लाख 22 हजार खर्च होते थे.

70 साल से अधिक उम्र के लोग रिजर्व कैटेगरी में करेंगे यात्रा

मौलाना उमर फारूक ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग रजर्व कैटेगरी में यात्रा करेंगे. जिनकी उम्र 31 मार्च 2020 को या ससे पहले 70 वर्ष की हो चुकी है. यानि जन्मतिथि 31 मई 1952 या इसके बाद हो. ऐसे लोग रिजर्व कैटेगरी के तहत आवेदन कर सकते है. ऐसे लोगों के साथ कम से कम 70 वर्ष से कम उम्र का एक व्यक्ति आवश्यक रूप से साथ होना चाहिए.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version