भागलपूर मानसून अपटेड: जुलाई माह में 22 सालों का टूटा रिकॉर्ड, दर्ज हुई सबसे कम बारिश

राज्य में कमजोर मानसून के कारण किसान परेशान हैं. जिले में पिछले 22 साल में सबसे कम बारिश इस वर्ष जुलाई माह में रिकार्ड की गयी है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आज और कल मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 2, 2022 5:45 AM

मानसून मे घनघोर वर्षा की आस में अगस्त माह शुरू हो गए लेकिन जमकर बदरा अब तक नहीं बरस पाया है, हद तो तब हो गई जब जुलाई माह में अच्छी खासी वर्षा की संभावना रहते हुए वर्षा नहीं के बराबर हुआ. जुलाई माह में बीते 22 सालों में सबसे कम वर्षा रिकॉर्ड किया गया जो कुल 38 मिलीमीटर है. जनवरी से अब तक मात्र 327.7 मिलीमीटर बरसा हुआ है जो औसत से बहुत ही कम है.अगस्त माह में संभावित 270 से 350 मिली मीटर तक बरसा होता है उम्मीद है कि अगस्त माह में अच्छी बरसा के आसार बनता हैं.

आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है और आज और कल तक में 50 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है. पूर्वी हवा मंद मंद चलने की संभावना है, बीती रात से सोमवार तक 13.2 मिलीमीटर तक वर्षा रिकॉर्ड किया गया है, हल्की वर्षा से राहत रहा और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस का गिरावट दर्ज किया गया है. बीएयू के मौसम विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार के अनुसार बुधवार तक क्षेत्र अंतर्गत मध्यम वर्षा की संभावना है. अगस्त माह में औसत से ज्यादा वर्षा होने की संभावना है. आकाश में बादल छाए रह सकते हैं और किसी किसी क्षेत्र में अच्छी बरसा होने की प्रबल संभावना है. सोमवार को आसपास का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा हवा में नमी की मात्रा 90 प्रतिशत रहा एवं दक्षिणी हवा औसतन 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रहा और क्षेत्र अंतर्गत 13.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड किया गया.

बीते 12 वर्षों में अगस्त माह में हुई वर्षा के आंकड़े

वर्ष वर्षा एमएम

2010 163.3

2011 460.5

2012 140.8

2013 251.4

2014 274.0

2015 340.3

2016 70.4

2017 283.2

2018 234.2

2019 65.6

2020 112.8

2021 104.7

Next Article

Exit mobile version