जिले के 60 स्वास्थ्य उपकेंद्र पर लगेंगे फैब्रिकेटेड टॉयलेट

जिले के 60 स्वास्थ्य उपकेंद्र पर लगेंगे फैब्रिकेटेड टॉयलेट

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:13 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले के 60 स्वास्थ्य उपकेंद्र पर फैब्रिकेटेड टॉयलेट लगाये जायेंगे. जिला स्वास्थ्य समिति परिसर में प्लास्टिक के तैयार फैब्रिकेटेड टॉयलेट रखे गये हैं. इन टॉयलेट की आपूर्ति भी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में शुरू कर दी गयी है. समिति के डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि टॉयलेट सह यूरिनल को उपकेंद्रों पर भेजा जा रहा है. जहां पर स्थायी टॉयलेट की संख्या कम हैं, वैसे अस्पतालों में फैब्रिकेटेड टॉयलेट लगाये जा रहे हैं. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र के कई स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है. यहां आने वाले मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों को टॉयलेट के लिए काफी परेशानी होती है. इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हबीबपुर की हालत ऐसी ही है. जर्जर अस्पताल परिसर का टॉयलेट कई वर्ष पहले टूट फूट गया है. यहां आने वाले मरीजों को टॉयलेट के लिए बाहर जाना पड़ता है. हालांकि ऐसे उपकेंद्रों व पीएचसी में फैब्रिकेटेड टॉयलेट लगने के बाद मरीजों की समस्या दूर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version