bhagalpur news. राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भागलपुर को चार पदक
बेंगलुरु में आयोजित सीआइएससीई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भागलपुर जोन से सात खिलाड़ियों ने भाग लिया
बेंगलुरु में आयोजित सीआइएससीई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भागलपुर जोन से सात खिलाड़ियों ने भाग लिया, इसमें चार खिलाड़ी ने पदक जीत कर भागलपुर का नाम रोशन किया है. साथ ही एसजीएफआइ नेशनल के लिए ऋषि राज का चयन किया गया है. कोच रोहित खेतान ने बताया कि ऋषि राज ने स्वर्ण, अध्ययन शाह ने रजत, नवीन आनंद ने कांस्य व अकुल कुमार कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. सभी खिलाड़ी सेंट टेरेसा स्कूल के विद्यार्थी हैं. बताया कि बेंगलुरु में 16 से 19 सितंबर तक प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इसमें सभी राज्यों के करीब 748 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया. उधर, संत टेरेसा स्कूल की प्राचार्या सिस्टर थैरेस, सिस्टर उषा, सिस्टर आमला, सिस्टर जॉनसी, स्कूल के वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक नीलकमल राय, मुरारी कुमार, जस्टिन मरांडी एवं भागलपुर जोन के विभिन्न स्कूलों के खेल प्रशिक्षकों ने पदक जीतने पर बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
