हुसैनाबाद का शहरी स्वास्थ्य केंद्र देशभर में अव्वल, मिला नेशनल अवार्ड

भागलपुर : शहरी स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देश का सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य केंद्र के रूप में पुरस्कृत किया गया. गुरुवार को नयी दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन व राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अजय कुमार झा को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. बता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2019 2:58 AM

भागलपुर : शहरी स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देश का सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य केंद्र के रूप में पुरस्कृत किया गया. गुरुवार को नयी दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन व राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अजय कुमार झा को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र के नर्स व आशा कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया गया. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि देश में के शहरी स्वास्थ्य केंद्र के बीच संसाधनों व मरीजों के सफल इलाज के रिकार्ड के आधार पर यह सम्मान मिला. यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर दिल्ली में इस बाबत समारोह का आयोजन हुआ था.

Next Article

Exit mobile version