जाम हटाने के लिए चीखती रही पत्नी और पति ने तोड़ दिया दम

गलपुर : चनएच-80 पर लगनेवाले जाम ने एक बार फिर एक की जान ले ली. गोड्डा से घायल पति को लेकर मायागंज आ रही कबुतरी देवी की दुनिया जाम और उससे निपटने में अक्षम व्यवस्था ने उजाड़ दी. गोड्डा से चली एंबुलेंस कहलगांव के जाम से तो निकल कर सबौर तक समय से पहुंच गयी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 11, 2019 2:06 AM

गलपुर : चनएच-80 पर लगनेवाले जाम ने एक बार फिर एक की जान ले ली. गोड्डा से घायल पति को लेकर मायागंज आ रही कबुतरी देवी की दुनिया जाम और उससे निपटने में अक्षम व्यवस्था ने उजाड़ दी. गोड्डा से चली एंबुलेंस कहलगांव के जाम से तो निकल कर सबौर तक समय से पहुंच गयी थी पर शाम करीब साढ़े पांच बजे सबौर स्थित सैदपुर के पास वाहनों की लंबी कतार में ऐसी फंसी कि कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था. जाम हटानेवाला कोई नहीं था.

आदतन वाहन चालक आगे निकलने की होड़ में और गंभीर हालत पैदा कर चुके थे. कहीं कोई पुलिस नहीं थी. जब सबौर थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल नंबर पर फोन लगाया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. ऐसी स्थिति में आपस में तू-तू-मैं-मैं कर रहे वाहन चालकों की कतार में फंस चुकी एंबुलेंस में खून से लथपथ पति को संभालती, तो कभी खिड़की से सिर बाहर निकाल हाथ जोड़ चीख-चीख कर आसपास के गाड़ी चालकों व लोगों से जाम हटाने को मिन्नत करती पत्नी की गुहार भी काम नहीं आयी और आंख के सामने पति ने तड़प कर दे दी जान. Âबाकी पेज 13 पर

Next Article

Exit mobile version