डेंगू मरीजों की मदद को लेकर रणनीति तय

भागलपुर : मंगलवार को रोटरी विक्रमशिला पिंक की अध्यक्ष रोटेरियन किरण गोस्वामी, लायन गोपाल खेत्रीवाल, लायन विनोद अग्रवाल व लायन बालकृष्ण मवंडिया ने बैठक कर शहर परिस्थितियों ध्यान में रख विचार विमर्श किया. वर्तमान में शहर में डेंगू से हज़ारों लोग पीड़ित हैं. दोनों बड़ी संस्थाओं के सदस्य सामूहिक रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2019 2:36 AM

भागलपुर : मंगलवार को रोटरी विक्रमशिला पिंक की अध्यक्ष रोटेरियन किरण गोस्वामी, लायन गोपाल खेत्रीवाल, लायन विनोद अग्रवाल व लायन बालकृष्ण मवंडिया ने बैठक कर शहर परिस्थितियों ध्यान में रख विचार विमर्श किया. वर्तमान में शहर में डेंगू से हज़ारों लोग पीड़ित हैं.

दोनों बड़ी संस्थाओं के सदस्य सामूहिक रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें, लोगों के खून जांच में सैकड़ों रुपये लग रहे हैं, उसे भी न्यूनतम मूल्य पर गरीबों को उपलब्ध करवाया जाये. जो डेंगू जांच किट है उसे क्लब के नाम पर कम दरों में मंगवा कर लोगों को उसकी सुविधा दी जाये. आने वाले नवंबर माह में रक्त जांच में गरीबों को मधुमेह जांच की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जाए.

Next Article

Exit mobile version