साप्ताहिक एलएचबी कोच के साथ गया रूट से रवाना

21 मार्च से गया रूट होकर अजमेरशरीफ ट्रेन भी चलेगी बढ़ गयी भागलपुर-गया के लिए ट्रेनों की संख्या, यात्रियों को मिलेगा फायदा भागलपुर : भागलपुर से 12349 अप साप्ताहिक एक्सप्रेस सोमवार को गया रूट से नयी दिल्ली गयी. ट्रेन अपने बदले हुए निर्धारित नये समय पर प्लेटफॉर्म संख्या-चार से रवाना हुई. आचार संहिता लागू रहने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2019 2:59 AM

21 मार्च से गया रूट होकर अजमेरशरीफ ट्रेन भी चलेगी

बढ़ गयी भागलपुर-गया के लिए ट्रेनों की संख्या, यात्रियों को मिलेगा फायदा
भागलपुर : भागलपुर से 12349 अप साप्ताहिक एक्सप्रेस सोमवार को गया रूट से नयी दिल्ली गयी. ट्रेन अपने बदले हुए निर्धारित नये समय पर प्लेटफॉर्म संख्या-चार से रवाना हुई. आचार संहिता लागू रहने से किसी तरह का कोई समारोह नहीं हुआ. इधर, साप्ताहिक एक्सप्रेस के रूट परिवर्तन से भागलपुर-गया के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ गयी है. इसका फायदा यात्रियों को मिलेगा. हर सोमवार को नयी दिल्ली साप्ताहिक एवं हर गुरुवार को अजमेर शरीफ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन से भी गया जानेवाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.
ट्रेन रवाना होने के आधे घंटे पहले फुल हो गयी जेनरल कोच: साप्ताहिक एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या-चार से दोपहर 3.30 बजे रवाना हुई. इसके आधे घंटे पहले ही जेनरल कोच फुल हो गया. जेनरल कोच में नवादा, गया, किऊल, नयी दिल्ली जाने वाले पैसेंजर ढाई बजे से ही चढ़ने लगे थे.
किऊल तक ट्रेन लेकर रवाना हुए उमेश पंडित और योगेश: साप्ताहिक एक्सप्रेस का गया रूट होकर नयी दिल्ली जाने का सोमवार को पहला दिन था. किऊल तक की जवाबदेही लोको पायलट उमेश पंडित व सहायक लोको पायलट योगेश को सौंपी गयी थी. रेलवे अधिकारी के अनुसार किऊल से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक दूसरे पायलट ट्रेन को लेकर जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version