मालदा से दिल्ली के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

भागलपुर : होली में दिल्ली से आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मालदा मंडल ने मालदा टाउन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. होली स्पेशल का परिचालन मालदा टाउन से पांच और 12 मार्च को होगा. वहीं आनंद विहार टर्मिनल से छह और 13 मार्च […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2018 3:44 AM

भागलपुर : होली में दिल्ली से आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मालदा मंडल ने मालदा टाउन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. होली स्पेशल का परिचालन मालदा टाउन से पांच और 12 मार्च को होगा. वहीं आनंद विहार टर्मिनल से छह और 13 मार्च को मालदा के लिए खुलेगी. इसके चलने से भागलपुर के अलावा मुंगेर और लखीसराय जिले के यात्रियों को होली में काफी सहूलियत होगी.

ट्रेन संख्या 03429 अप मालदा-आनंद बिहार एक्सप्रेस मालदा टाउन से सुबह 9.05 बजे खुलेगी. भागलपुर 12.51 बजे पहुंचेगी। 12.56 में भागलपुर से खुलकर 02.02 बजे जमालपुर पहुंचेगी. जमालपुर से खुलने के बाद पटना, मुगलसराय और वाराणसी, लखनऊ, बरेली और गाजियाबाद होते हुए अगले दिन 2.35 बजे दोपहर में आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं, वापसी में आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी संख्या 03430 छह और 13 मार्च को शाम 05.10 बजे खुलेगी.
गाजियाबाद, बरेली, लखनऊ, पटना होते हुए सात और 14 मार्च को शाम 06.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी.पांच मिनट रुकने के बाद रात 11.50 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास की सात, थर्ड
एसी चार, सेकंड एसी एक, जनरल कोच छह सहित दो ब्रेकवान और गार्ड बोगी होगा.

Next Article

Exit mobile version