झारखंड से घोघा लाया जा रहा अवैध कोयला

घोघा : घोघा हर तरह के अवैध धंधे के लिए सुरक्षित क्षेत्र बन गया है. यहां बड़े पैमाने पर ईंट निर्माण का कारोबार होने के कारण बालू व कोयले का अवैध धंधा भी खूब फल-फूल रहा है. सीमावर्ती राज्य झारखंड से यहां अवैध ढंग से बड़े पैमाने पर कोयला लाने का धंधा धड़ल्ले से चल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2017 12:35 PM

घोघा : घोघा हर तरह के अवैध धंधे के लिए सुरक्षित क्षेत्र बन गया है. यहां बड़े पैमाने पर ईंट निर्माण का कारोबार होने के कारण बालू व कोयले का अवैध धंधा भी खूब फल-फूल रहा है. सीमावर्ती राज्य झारखंड से यहां अवैध ढंग से बड़े पैमाने पर कोयला लाने का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. इस धंधे में दर्जनों माफिया सक्रिय हैं. एनएच 80 पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के सामने से कोयला लदे ट्रैक्टर, पिकअप व जुगाड़ गाड़ी गुजरते हैं.

ईंट भट्ठों में खपता है कोयला : घोघा में लगभग पांच दर्जन ईंट भट्ठे हैं. बताया जाता है कि 75 फीसदी कोयला इन्हीं भट्ठों को आपूर्ति होता है.

सूत्रों का कहना है कि कोयला माफिया पुलिस की मिलीभगत से कोयला का काला कारोबार बिना किसी भय के कर रहे हैं.

कहते हैं थानाध्यक्ष : घोघा थाना के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि अवैध कोयला लदे वाहनों पर नजर रखी जाती है. पहले की तुलना में कोयला ढुलाई में कमी आयी है. पकड़े जाने पर सख्ती बरती जायेगी.

Next Article

Exit mobile version