400 साल पुराने पवित्र कुरान को खोज रही पुलिस

भागलपुर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित एसपीएस म्यूजियम से चुराये गये 400 साल पुराने पवित्र कुरान को भागलपुर पुलिस ढूंढ रही है. इसको लेकर एसपी एससीआरपी (स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो) बिहार के एसपी ने पांच दिसंबर 2017 को सूबे के सभी जिले के एसएसपी/एसपी, एसपी जीआरपी को पत्र लिख कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2017 4:22 AM

भागलपुर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित एसपीएस म्यूजियम से चुराये गये 400 साल पुराने पवित्र कुरान को भागलपुर पुलिस ढूंढ रही है. इसको लेकर एसपी एससीआरपी (स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो) बिहार के एसपी ने पांच दिसंबर 2017 को सूबे के सभी जिले के एसएसपी/एसपी, एसपी जीआरपी को पत्र लिख कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में एसपीएस म्यूजियम से चुराये गये पवित्र कुरान की खोज करें.

अगर बरामद होता है तो इसकी सूचना उन्हें दी जाये. इस बाबत एसएसपी मनोज कुमार ने भागलपुर जिले के सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष को तीन दिन पूर्व पत्र जारी किया है. बता दें कि साल 2003 में जम्मू-कश्मीर प्रांत के श्रीनगर स्थित एसपीएस (श्री प्रताप सिंह) म्यूजियम से मुगल शासक औरगंजेब द्वारा लिखित पवित्र कुरान की चोरी हो गयी थी. कुरान की चोरी के मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस मामले की जांच की

जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच श्रीनगर को साैंप दी. इसके बाद एक्शन में आयी क्राइम ब्रांच टीम ने श्रीनगर स्थित राजबाग पुलिस स्टेशन में मुकदमा अपराध संख्या 106/2003 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया था. चोरी के मामले का पर्दाफाश नहीं हुआ तो इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंपे जाने की मांग को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी. अपराध शाखा कश्मीर इस मामले को सुलझाने में नाकाम रही है. तभी से यह मामले की तहकीकात सीबीआइ की टीम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version