महिला का बाल काटा, पोल से बांध की पिटाई, पति सहित चार लोग गिरफ्तार

श्रीनगर थाना क्षेत्र के भरपटिया में एक महिला पर बदचलनी का आरोप लगा ग्रामीणों ने बिजली के पोल से बांध पहले तो पिटायी की, फिर उसके सिर का बाल मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया. इस मामले में पीड़ित महिला के पति समेत चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

By Prabhat Khabar | August 17, 2020 7:34 AM

बेतिया/श्रीनगर : पूरा देश आजादी का 74वां जश्न मनाने में लगा था. वहीं श्रीनगर थाना क्षेत्र के भरपटिया में एक महिला पर बदचलनी का आरोप लगा ग्रामीणों ने बिजली के पोल से बांध पहले तो पिटायी की, फिर उसके सिर का बाल मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया. इस मामले में पीड़ित महिला के पति समेत चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं महिला थाने में 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप है कि महिला अपने पति के भतीजे के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी थी.

घटना शनिवार की है. भीड़ होने पर कुछ ग्रामीणों ने महिला को मुक्त करा थाना पहुंचाया. प्राथमिकी में भरपटिया के योगेंद्र चौधरी, मुरारी चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, प्यारेलाल चौधरी, सुनर देवी, गीता देवी, हरिश्चंद्र चौधरी, सुदामा देवी, सुग्गी कुमारी तथा जगदंबापुर भरवलिया के सर्वजीत चौधरी व सरवन कुमार सहित कुछ अज्ञात अन्य को आरोपित बनाया गया है.

महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वालों में रामायण चौधरी, सर्वजीत चौधरी, सरवन चौधरी व जोगेंद्र चौधरी के नाम शामिल हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला का अपने पति के भतीजे से अवैध संबंध है. वह आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई थी.

इधर पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया है कि दस साल पहले उसकी शादी हुई है. उसे 4 बच्चे भी हैं. बड़ी बेटी 7 वर्ष की है. गोतनी के पुत्र से गलत संबंध का आरोप लगा पति अक्सर मारपीट करते हैं. शनिवार को महिला के पिता और बहन घर पर आए थे. इसी दौरान पति गाली देते हुए घसीटकर घर से बाहर ले गए.

आरोपितों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए बाल कटवाने लगे. उसके साथ अपमानजनक व्यवहार कर पानी से नहला दिया. इसके बाद आरोपियों ने पोल से बांधकर पिटाई करना शुरू कर दिया. बाद में लोगों ने आकर उसे पोल से खोलवाया और सुरक्षित थाना पहुंचाया.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version