Revenue and Land Reforms Department: बेतिया को मिले 167 राजस्व कर्मचारी,17 अगस्त को होगी काउंसेलिंग

बेतिया में 167 राजस्व कर्मचारी की बहाली जल्द होगी. राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए पश्चिम चंपारण जिला के चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए 17 अगस्त को 10.30 बजे पूर्वाह्न से जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बेतिया में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 14, 2022 10:11 AM

बेतिया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए कोटिवार अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त हुई है. प्राप्त सूची के अनुसार पश्चिम चंपारण जिला के लिए कुल-167 सफल अभ्यर्थियों को राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति की जानी है.

मूल प्रमाण पत्रों की होगी जांच

सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प में निहित अनुदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुशंसित अभ्यर्थियों के सभी मूल प्रमाण पत्रों यथा शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों, बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र आदि की जांच की जायेगी. साथ ही प्रथम दृष्टया संतुष्ट हो जाने के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों से इस आशय का शपथ पत्र भी लिया जायेगा कि उनके द्वारा दिये गये सभी प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाये जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी एवं नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

17 को होगी काउंसेलिंग

राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए पश्चिम चंपारण जिला के चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए 17 अगस्त को 10.30 बजे पूर्वाह्न से जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बेतिया में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों की जांच गहनतापूर्वक करना सुनिश्चित करेंगे. उपरोक्त कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्थापना उप समाहर्ता को नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि सभी प्रमाण पत्रों के सत्यापन कार्य को ससमय पूर्ण करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.

एडीएम को बनाया गया वरीय नोडल पदाधिकारी

अपर समाहर्ता को वरीय नोडल पदाधिकारी नामित करते निर्देशित किया गया है कि उक्त काउंसेलिंग कार्य का पर्यवेक्षण करते हुए ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. जिला नजारत उप समाहर्ता को निदेश दिया गया है कि उक्त अनुशंसित अभ्यर्थियों के काउंसेलिंग के दौरान बैठने की समुचित व्यवस्था, सामग्री, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था करेंगे. बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा अनुशंसित सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर निम्नांकित कागजातों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version