अगलगी में 70 से अधिक घर जलकर राख, लाखों की हुई क्षति

स्थानीय प्रखंड के परसौना पंचायत के मुराडीह टांड़ टोला तथा हथुअहवा पंचायत के हथुअहवा बीन टोली एवं हरिजन बस्ती में मंगलवार की दोपहर आग की कहर से लगभग 70 घर जल गए. जहां लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी है.

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 8:39 PM

भितहा (पचं). स्थानीय प्रखंड के परसौना पंचायत के मुराडीह टांड़ टोला तथा हथुअहवा पंचायत के हथुअहवा बीन टोली एवं हरिजन बस्ती में मंगलवार की दोपहर आग की कहर से लगभग 70 घर जल गए. जहां लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी है. इस अग्निकांड में आधा दर्जन मवेशी जलने की खबर है. आग दोपहर परसौना के मुराडीह में लगी. जहां पछिया हवा तेज होने के कारण आग पल भर में पूरे गांव में फैल गया. चारों तरफ ग्रामीणों की चीख पुकार मचने लगी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ मनोरंजन शुक्ला, बीडीओ मनोज कुमार पड़ित, आरओ अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया.वहीं अभी मुराडीह की आग बुझाई ही जा रही थी. तब तक हथुअहवा पंचायत के हथुअहवा बीन टोली एवं हरिजन बस्ती में भीषण आग लग गयी. ग्रामीणों ने बताया कि यहां एक परिवार में खाना बनाने के क्रम में आग लगी. जहां देखते ही देखते आग चारों तरफ फैल गयी. हथुअहवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता के अनुसार हथुअहवा में लगभग 60 घर, 3 भैंस, आधा दर्जन मोटरसाइकिल, दो दर्जन बकरी सहित लाखों के संपत्ति जलकर खाक हो गयी. वहीं परसौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंदन गुप्ता ने बताया कि मुराडीह टांड़ टोला में 10 घर, 1 भैंस, 1 गाय, 1 मोटरसाइकिल, आधा दर्जन बकरी समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

समाचार प्रेषण तक स्थानीय प्रशासन द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रखंड एवं स्थानीय थाना के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी व पुलिस के जवान घटनास्थल पर तैनात रहे. वहीं बेटी की शादी की तैयारी कर रहे अग्नि पीड़ित खजांती गोड़, प्रसाद राम, बाढू गोड़, भीखम राम ने बताया कि अगले सप्ताह में उन लोगों की लड़की की शादी थी. लेकिन सब कुछ जल गया. सीओ ने बताया कि अभी अग्निपीड़ित की सूची नहीं बनी है. जैसे ही आग पर पूर्णतया काबू पाया जाएगा तो राजस्व कर्मचारी को तत्काल सूची तैयार कर अग्निपीड़ितों के बीच प्लास्टिक एवं अन्य सामान वितरण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version