इनरवा से गांजा लदा बोलेरो जब्त, एक गिरफ्तार
इनरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को 57 किलो गांजा बरामद किया है.
इनरवा. इनरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को 57 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर सरफराज अहमद ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से सेमरवारी गांव के रास्ते बोलेरो गाड़ी पर गांजा लेकर तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने सेमरवारी पुल के पूरब दिशा में नाका लगा दिया. नेपाल की तरफ आता एक बोलेरो गाड़ी पर से चालक पुलिस को देख गाड़ी रोक कूदकर फरार हो गया. पुलिस और एसएसबी ने दौड़कर बोलेरो को अपने कब्जे में कर जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया. जांच पड़ताल के दौरान गाड़ी से 57 किलो गांजा बरामद हुआ. वही मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सकरौल निवासी धर्मराज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस अंचल निरीक्षक ने बताया कि मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत भेजने की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष जयकुमार, एएसआई पप्पू दुबे व पुलिस बल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
