तेज आंधी के कारण हुई भारी क्षति, 24 घंटे बाद चालू हुई बिजली

बीते मंगलवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश से मौसम का रुख तो बदल गया, लेकिन प्रखंड क्षेत्र विभिन्न जगहों में बड़े-बड़े पेड़ तथा बिजली विभाग के कई खंभे भी टूट कर गिर गए.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 9:23 PM

बैरिया.बीते मंगलवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश से मौसम का रुख तो बदल गया, लेकिन प्रखंड क्षेत्र विभिन्न जगहों में बड़े-बड़े पेड़ तथा बिजली विभाग के कई खंभे भी टूट कर गिर गए. इससे आम लोगों का भी जीवन अस्त व्यस्त रहा. वहीं बगही बाघंबरपुर, पूजहां, लौकरिया, पखनाहा, सिसवा सरेया आदि जगहों पर 24 घंटे के बाद विद्युत सेवा चालू हो सका. वहीं माले नेता सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि बिजली विभाग यदि समय पर मेंटेनेंस के काम कर लेती तो इतनी क्षति नहीं होती और बिजली भी सुचारू रूप से चलती रहती तथा आम ग्रामीणों को बिजली की समस्या से निजात मिल जाता. इसका जीता जागता उदाहरण है कि हल्की-सी बारिश में भी बिजली विभाग धराशाई हो जाती है, जो कभी लो वोल्टेज तो कभी बिजली ही गुल रहती है. वहीं बगही बघम्बरपुर पंचायत के बगही गांव में स्थित इंडस टावर में बिजली का तड़का गिरने से कुछ सामान जल जाने से दूरसंचार सेवा भी बाधित रहा. इसको लेकर ग्रामीण काफी चिंता का विषय बना हुआ है कि बिजली के तड़का कहानी हम लोगों के घर पर ना गिर जाए. हालांकि ग्रामीणों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार का कहना है कि आंधी पानी किसी को कहकर नहीं आता है. यह आपदा था जिससे दर्जनों गांव में खंभा तथा तार गिरने से बिजली बाधित हुआ था, जो मानव बल को लगाकर विद्युत सेवा बहाल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version