बहन के घर रह रहे युवक की आम के पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका
नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेंलुआ पंचायत के बुधवलिया वार्ड नंबर 12 स्थित बालू मियां के आम के बगीचा में शुक्रवार की सुबह आम के पेड़ से सूरज कुमार नामक युवक का शव लटका पाया गया. घटना से बुधवलिया गांव में सनसनी फैल गई.
नौतन/जगदीशपुर.नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेंलुआ पंचायत के बुधवलिया वार्ड नंबर 12 स्थित बालू मियां के आम के बगीचा में शुक्रवार की सुबह आम के पेड़ से सूरज कुमार नामक युवक का शव लटका पाया गया. घटना से बुधवलिया गांव में सनसनी फैल गई. मृतक युवक अपने बहन के घर रहता था. घटना के पीछे प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव को लटकाने का मामला प्रतीत होता नजर आया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार पाठक जी बाजार स्थित सुंदर पटटी गांव के मोहन साह का पुत्र सूरज कुमार अपने बहनोई के घर बुधवलिया रहता था. शुक्रवार की सुबह गांव के लोग शौच करने निकले तो देखा कि आम के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ है. शोरगुल करने पर धीरे धीरे ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगीं. इस घटना की सूचना नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार दी गई. थानाध्यक्ष दल बल के साथ स्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच की और इस बाबत वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई. पुलिस ने बताया कि प्रथम दुष्टया देखने से लगता है कि युवक के साथ मारपीट कर अन्यत्र हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया है. फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए मामले की बारीकी से जांच कर रही हैं. क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि मृत युवक एक लड़की को लेकर कुछ दिन पहले फरार हुआ था. कहीं बदले की भावना से तो नहीं युवक के साथ ऐसे घटना का अंजाम दिया गया है. वैसे इस घटना के पीछे जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं. बताया जाता है कि तीन बहनों में मृतक युवक एकलौता भाई था. पुलिस शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की उदभेदन करने की बात कह रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है