घर में घुसा सिवेट कैट, परिजनों में हड़कंप
वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में मौसम में तापमान की वृद्धि होने के साथ ही गर्मी का एहसास चरम पर है.
वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में मौसम में तापमान की वृद्धि होने के साथ ही गर्मी का एहसास चरम पर है. जिससे वन्यजीवों का रिहायशी क्षेत्र की तरफ विचरण इन दिनों काफी बढ़ गया है. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम चुलभट्ठा वन क्षेत्र से भटक कर एक सिवेट कैट टंकी बाजार निवासी छोटेलाल प्रसाद के घर में जा घुसा. जिसे देखकर घर वालों में भगदड़ मच गयी. आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. सूचना के आलोक में वनरक्षी आजाद कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वन्यजीव का रेस्क्यू कर लिया और उसे सुरक्षित चुलभट्ठा वन क्षेत्र में छोड़ दिया. वहीं वनकर्मी आजाद कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र से भटककर वन्यजीव रिहायशी क्षेत्र में आ गया था. ग्रामीणों से अपील है कि सतर्क और सजग रहे.