पांच सूत्री मांगों को लेकर जिप सदस्यों ने समाहरणालय पर किया धरना-प्रदर्शन

जिले के विभिन्न क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्यों ने अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला परिषद क्षेत्र के आम जनता के साथ समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया.

By MANISH KUMAR | April 30, 2025 10:05 PM

बेगूसराय. जिले के विभिन्न क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्यों ने अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला परिषद क्षेत्र के आम जनता के साथ समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पार्षद अमित कुमार देव क्षेत्र संख्या- 13, गुड्डी देवी मंसूरचक क्षेत्र संख्या एक, पुष्पा कुमारी बेगूसराय क्षेत्र संख्या 26, वीणा देवी बछवाड़ा क्षेत्र संख्या तीन,शिल्पी कुमारी वीरपुर क्षेत्र संख्या 15,किरण देवी नावकोठी, अधिवक्ता किरण कुमारी गढ़पुरा क्षेत्र संख्या 11, संजीव शर्मा चेरियावरियारपुर व नीतीश यादव सिमरिया आदि जिला पार्षद सदस्य कर रहे थे. धरना को संबोधित करते हुए जिला पार्षद सदस्य अमित कुमार देव ने कहा कि हमारी पांच सूत्री मांग को जब तक जिला प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई नहीं करेंगे, तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जब मेरे द्वारा जिला परिषद कार्यालय में पिछड़ा, अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति के जिप के सदस्यों की जायज मांगों को लेकर सदन में बातें उठाए गए तो इसको लेकर कई पार्षदों के पति को काफी दुख हुआ और उनके पति द्वारा मेरी हत्या कराने की भी साजिश रची गई. मेरे साथ में बीते 21 अप्रैल को जिप के अध्यक्ष कार्यालय में भी मारपीट पार्षद पति द्वारा किया गया और मेरे ऊपर और 20 के जिप सदस्य नीतीश कुमार के ऊपर नगर थाना में फर्जी एक मुकदमा 22 अप्रैल को जाकर कर दिया गया. इस फर्जी मुकदमा का हम निष्पक्ष जांच की मांग अपने जिले के एसपी साहब से हैं.

दलित पार्षदों के साथ किया जा रहा सौतेलापन व्यवहार

वही जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 की सदस्या शिल्पी कुमारी ने कहा हम सभी दबे कुचले, दलित, अति पिछड़ा पार्षद सदस्यों के साथ सौतेलापन हमेशा तीन वर्षों से लगातार व्यवहार किया जा रहा है. कोई भी योजनाओं के बारे में सही जानकारी हम लोगों को नहीं दी जा रही है, जो दबंग जिला परिषद के सदस्य हैं उनके क्षेत्र में ज्यादा रुपए की राशि से विकास का काम करवाया जा रहा है और जो कमजोर जिप सदस्य हैं उनके साथ मुंह देखल काम किया जा रहा है. हम जिला प्रशासन से यह मांग करते हैं कि सभी 35 पार्षद सदस्यों के बीच बराबर बराबर योजनाओं को बांटकर विकास का कार्य कराया जाए. इस अवसर पर सभी पार्षदों ने जिला पदाधिकारी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. धरना के माध्यम से मौजूद पार्षदों व क्षेत्र की जनता ने जिला परिषद कार्यालय, बेगूसराय में वित्तीय वर्ष-2022-23 से वर्त्तमान वित्तीय वर्ष तक पंचायती राज विभाग द्वारा मद-वार 15वीं ,षष्टम् एवं पंचम वित्त आयोग से प्राप्त राशि का सभी क्षेत्रों में सामान रूप से विकास कार्य हेतू योजना का एकररुपता क्षेत्रवार करते हुए सत्यापित सूचि सभी जिला परिषद सदस्यों को हस्तगत करने की मांग, जिला परिषद कार्यालय में महिला सदस्यों के उपस्थिति में अपशब्द अमर्यादित शब्दों का उपयोग एवं अवैध, वाहरी एवं अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों प्रवेश पर रोक लगाने, सदन में पूर्व प्रस्तावित बिंदु जिला परिषद बेगूसराय के परि-संम्पत्तियों से प्राप्त लंबित आय व्यय का ब्यौरा शीघ्र देने तथा यथाशीघ्र इसकी जांच कराने,दलित-पिछड़ा वर्ग के सदस्यों के हित एवं उनके क्षेत्र में कार्य योजना का समान रूप से योजना राशि में एक रूपता का मांग करने के कारण विगत दिनों सदस्य अमित कुमार देव पर जानलेवा करने वाले हमलावरों पर यथाशीघ्र न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग, सभी क्षेत्रों में कार्य योजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन कराने के उपरांत कार्य योजना का भुगतान करने की मांगों को लेकर अपनी आवाज को बुलंद किया.धरना स्थल पर विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों आम लोग भी शामिल थे. उपरोक्त सभी प्रमुख मांगों का यथाशीघ्र मांग पुरा करने की मांग जिला पदाधिकारी से की गयी. धरना का संचालन गढ़पुरा क्षेत्र की पार्षद सदस्य किरण कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है