Begusarai News : सड़क दुघर्टना में युवक की मौत, दो गंभीर
एसएच 55 पर सड़क हादसे में सोमवार की संध्या बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी.
चेरियाबरियारपुर. एसएच 55 पर सड़क हादसे में सोमवार की संध्या बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के बसौना मोड़ के समीप घटी है. बताया जा रहा है कि दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हुई, जिसमें एक बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा. इसी क्रम में आ रहे तेज रफ्तार वाहन से कुचल कर उसकी मौत हो गयी, वहीं दो अन्य बाइक सवारों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक युवक की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र विक्रमपुर पंचायत अंतर्गत मकसपुर निवासी स्व रामनारायण चौधरी के पुत्र धीरज कुमार (32) के रूप में की गयी है. जख्मी युवक की पहचान चधर्मपुर निवासी मुरारी कुमार और केशव कुमार के रूप में की गयी है. धीरज रोज की तरह अपने काम से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी बसौना मोड़ के समीप सड़क हादसे के शिकार हो गये. हालांकि लोगों ने धीरज को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मंझौल थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मौके पर पहुंचे जनसुराज के नेता डॉ राजीव रंजन उर्फ पोलो ने बताया कि सड़क हादसे में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. समय पर जख्मी को अस्पताल पहुंचने से जान बचायी जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
