सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के चौकी गांव निवासी रामाशीष मोची के 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की बलिया में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शुक्रवार को शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया.

By AMLESH PRASAD | March 21, 2025 10:33 PM

साहेबपुरकमाल.

थाना क्षेत्र के चौकी गांव निवासी रामाशीष मोची के 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की बलिया में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शुक्रवार को शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. नवविवाहित पत्नी और मां की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. इकलौता युवा पुत्र की मौत से मां का हाल काफी खराब हो गया. मृतक की पत्नी और मां के रोते चिल्लाते बार बार अचेत हो जाने से हालात गंभीर बना रहा. ग्रामीणों ने बताया कि विकास अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. वह बेगूसराय में जिओ ऑफिस में काम करता था, रोज की तरह वह गुरुवार को भी ऑफिस में छुट्टी के बाद अपनी बाइक से रात करीब आठ बजे घर आ रहा था, जब वह बलिया पावर हाउस से कुछ दूर आगे बढ़ा तो आगे चल रहे पशु से टकरा कर सड़क पर फेंका गया और दूसरे गाड़ी द्वारा कुचल दिया गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची बलिया थाना कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और उसे उठाकर बलिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेगूसराय रेफर कर दिया. बेगूसराय पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि मां सुनीता देवी वार्ड नौ की ग्राम कचहरी पंच है. विकास तीन बहन में इकलौता भाई था. विगत 25 दिसंबर 2024 को ही विकास की शादी हुई थी.तीन माह बाद ही पति की मौत से पत्नी के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. पिता रामाशीष दास उड़ीसा में काम करता है होली में उसका पिता घर आया था और दो दिन पूर्व काम पर वापस लौट गया. वहां पहुंचते ही बेटा की मौत की खबर मिलते ही घर तुरत वापस लौट आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है