Begusarai News : सिंघौल में गोली मारकर युवक की हत्या, इलाके में दहशत
Begusarai News : सिंघौल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में रविवार की शाम अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
बेगूसराय. सिंघौल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में रविवार की शाम अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान आकाशपुर निवासी रामानंद सिंह उर्फ व्यापारी के पुत्र रामनिवास सिंह उर्फ कारे (30) के रूप में की गई है.
दियारा इलाके से दूध लेकर आ रहा था सेंटर, रास्ते में हुई घटना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक दूध सेंटर में काम करता था. शाम के समय दियारा से दूध लेकर सेंटर आ रहा था. इसी क्रम में घात लगाये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में जहां दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
