ट्रक ड्राइवर ने युवक को कुचल कर मार डाला

एनएच-31 फोरलेन पर ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी़ घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप की है़

By AMLESH PRASAD | May 2, 2025 10:33 PM

बेगूसराय. एनएच-31 फोरलेन पर ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी़ घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप की है़ मृतक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुमहारसों निवासी श्री सिंह के पुत्र रामरतन सिंह (42) के रूप में की गयी है़ घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज रामरतन परिवार के साथ अपने भतीजा सौरभ कुमार का जनेऊ संस्कार करने टेंपो से अशोक धाम गये थे़ वहां से लौटने के दौरान बेगूसराय में हर-हर महादेव चौक से आगे बढ़ते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने टेंपो में साइड से टक्कर मार दिया़ इसके बाद टेंपो चालक ने खदेड़ कर निर्माणाधीन फ्लाइओवर के पिलर नंबर 62 के पास ट्रक रोका़ राम रतन ऑटो से उतरकर ट्रक ड्राइवर को रोककर जुर्माना देने की बात कह रहे थे, लेकिन ट्रक ड्राइवर जुर्माना देने के बदले राम रतन के शरीर पर ट्रक चढ़ाते हुए फरार हो गया. जिससे राम रतन की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद आसपास के लोगों ने खदेड़ा, तो ड्राइवर ट्रक को साइड में लगाकर फरार हो गया. मृतक के भतीजा सौरभ कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी संजय सिंह की 15-16 साल पहले मौत हो गयी थी. चाचा राम रतन ने ही पालन-पोषण किया. आज चाचा सपरिवार मेरा जनेऊ करने अशोक धाम गये थे. खुशी का माहौल था, लेकिन तेज गति से आ रहे ट्रक ने पहले तो ऑटो में धक्का मारा, फिर चाचा को कुचल दिया. इधर हादसा की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ जुट गय. जानकारी मिलते ही सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ट्रैफिक डीएसपी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर करीब एक घंटे बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है