नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुने जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी

एनडीए की अहम बैठक में जदयू नेता नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पूरे एनडीए गठबंधन में उत्साह का माहौल है.

By MANISH KUMAR | November 19, 2025 9:02 PM

डंडारी. एनडीए की अहम बैठक में जदयू नेता नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पूरे एनडीए गठबंधन में उत्साह का माहौल है. वहीं भाजपा की ओर से सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता तथा विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया. इस घोषणा के साथ ही एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. सूत्रों के अनुसार फैसले के बाद पार्टी कार्यालयों पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय तांती, जिप अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, जिला प्रवक्ता सुमित कुमार सिंह गुड्डू, महामंत्री लल्लू कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. मंजूर आलम, अशोक कुमार सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, पारस साह, रौशन झा, मुरारी झा, कुमोद किशोर पोद्दार, भूवनेश्वर यादव सहित कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस नेतृत्व में सरकार मजबूत और स्थिर रहेगी तथा विकास की रफ्तार और अधिक तेज होगी. नेतृत्व के चयन पर कई नेताओं ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीए की एकजुटता राज्य के लिए सकारात्मक संदेश है. कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और नए नेतृत्व को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है