बेगूसराय से चोरी हुई बाइक बरौनी से बरामद, चोर गिरफ्तार
फुलवड़िया थाना पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
बरौनी. फुलवड़िया थाना पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि नगर थाना बेगूसराय से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी और पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया था. जिसके आलोक में नगर थाना में कांड संख्या 465/25 दर्ज किया गया था. चोरी की घटना का उद्भेदन करने के लिए एसपी बेगूसराय के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई में तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी दो पंचायत के बाघमारा निवासी लगभग 22 वर्षीय गोपाल कुमार को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं फुलवड़िया थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
