महिलाओं ने खोइंछा भरकर मां काली से परिवार में सुख-शांति का मांगा आशीर्वाद

जिले के शाम्हो प्रखंड में तीन दिवसीय काली पूजनोत्सव मंगलवार से शुरू हो गया.

By MANISH KUMAR | October 21, 2025 9:32 PM

बेगूसराय. जिले के शाम्हो प्रखंड में तीन दिवसीय काली पूजनोत्सव मंगलवार से शुरू हो गया. सोमवार की रात्रि में मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उम्ड़ पड़ी. बड़ी संख्या में महिलाओं ने मां का खोइंछा भरकर परिवार में सुख शांति की कामना की. ज्ञात हो कि शाम्हो प्रखंड में दो जगहों पर भव्य पूजा पंडाल में मां की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. कल्याण सिंह प्लस टू विद्यालय के प्रांगण और टोटहा में मां की प्रतिमा के साथ पूजनोत्सव किया जाता है. कल्याण सिंह प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचकर मां के दरबार में उपस्थिति दर्ज कराते हैं. ज्ञात हो कि शाम्हो प्रखंड में स्थापित मां काली की अराधना का विशेष महत्व है. जिससे बेगूसराय जिले के इलावे लखीसराय,मुंगेर सहित अन्य जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचकर मां के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शाम्हो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कियी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है