बरौनी रिफाइनरी में आइएएस बैच-2025 का शीतकालीन अध्ययन दौरा
बरौनी रिफाइनरी को आइएएस बैच 2025 की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस शीतकालीन अध्ययन दौरे ने भावी प्रशासकों को ऊर्जा क्षेत्र को निकट से समझने का अनूठा अवसर प्रदान किया.
बेगूसराय. बरौनी रिफाइनरी को आइएएस बैच 2025 की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस शीतकालीन अध्ययन दौरे ने भावी प्रशासकों को ऊर्जा क्षेत्र को निकट से समझने का अनूठा अवसर प्रदान किया. कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप), संजय रायज़ादा ने प्रतिभागियों का भारत के प्रमुख ऊर्जा केंद्रों में से एक बरौनी रिफाइनरी में स्वागत किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में रिफाइनरी की आर्थिक विकास को गति देने, ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान की भूमिका पर बल दिया. कुल दस अधिकारियों ने रिफाइनरी का दौरा किया और वरिष्ठ प्रबंधन से संवाद कर हमारे संगठन , इंडियन ऑयल ‘द एनर्जी ऑफ इंडिया’ को समझा. इस संवाद का उद्देश्य प्रस्तुति और खुले विचार-विमर्श के माध्यम से रिफाइनरी संचालन एवं पेट्रोलियम क्षेत्र की व्यापक समझ प्रदान करना था. दौरे में रिफाइनरी इकाइयों तथा आर्थिक संबंधों पर चर्चा शामिल रही. विविध व्यापार मॉडल और बाज़ार गतिशीलताओं से जुड़कर प्रतिभागियों ने ऊर्जा उद्योग की जटिलताओं पर मूल्यवान दृष्टिकोण प्राप्त किया. सत्र में बरौनी रिफाइनरी का इतिहास, परिचालन, अनुकूलन क्षमता, खरीद पद्धतियां, मानव संसाधन प्रथाएं और नैतिक मानकों पर भी प्रकाश डाला गया, जो कुशल एवं पारदर्शी प्रशासन को सुदृढ़ करते हैं. ऊर्जा क्षेत्र में गहन सहभागिता ने राष्ट्रीय विकास और सुरक्षा में प्राकृतिक संसाधनों के महत्व को रेखांकित किया. बैच को सतत प्रथाओं, विभिन्न इकाइयों, नियामक ढांचों और तकनीकी हस्तक्षेपों से परिचित कराया गया, जो आर्थिक विकास और पारिस्थितिकीय स्थिरता के बीच संतुलन स्थापित करते हैं. इसकी जानकारी देते हुए कॉर्पोरेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल ने बताया कि बरौनी रिफाइनरी का यह दौरा प्रतिभागियों की समझ को समृद्ध करेगा और उन्हें भविष्य में प्रशासक के रूप में सूचित एवं संतुलित निर्णय लेने के लिए प्रेरित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
