काम कर घर जाने के दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौत

बेगूसराय में गुरुवार को सड़क पर रफ्तार के कहर ने फिर से एक बाइक चालक की जान ले ली.

By MANISH KUMAR | January 8, 2026 10:06 PM

बीहट. बेगूसराय में गुरुवार को सड़क पर रफ्तार के कहर ने फिर से एक बाइक चालक की जान ले ली. मामला बरौनी थाना क्षेत्र के एनएच-28 की है.जहां बीती रात पिपरा देवस के समीप एनएच-28 पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही बरौनी थाना की गश्ती टीम घटनास्थल पर पहुंची. उसे तत्काल बरौनी पीएचसी पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की जेब से मिली आधार कार्ड के द्वारा उसकी शिनाख्त दलसिंहसराय, पगरा निवासी लाल राय के 30 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक मंझौल में मिक्सर प्लांट में मिस्त्री का काम करता था. काम करके घर आने के क्रम में पिपरा देवस में एक्सीडेंट हो गया. सूचना मिला तो हम लोग सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है