उधार में कपड़ा नहीं देने पर बदमाशों ने की दुकानदार के साथ मारपीट, तोड़फोड़
जिले में बदमाशों का मनोबल चरम पर है. लगातार हो रहे अपराध के बीच बेखौफ बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा में एक कपड़ा दुकान पर जानलेवा हमला कर दुकानदार, उसके परिवार एवं कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की है.
बेगूसराय. जिले में बदमाशों का मनोबल चरम पर है. लगातार हो रहे अपराध के बीच बेखौफ बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा में एक कपड़ा दुकान पर जानलेवा हमला कर दुकानदार, उसके परिवार एवं कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की है. घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि लाठी-डंडे से लोग कपड़ा दुकान में आकर तोड़ फोड़ करते हुए बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं. घटना श्याम वस्त्रालय की है. पीड़ित दुकानदार श्याम कुमार ने बताया कि रजौड़ा गांव के कुछ स्मैक पीने वाले युवक दुकान पर आकर उधार कपड़ा देने का दबाव बनाते रहते हैं.नहीं देने पर धमकी देते थे, दुकान के आगे में लगे पकोड़े दुकान पर खड़े होकर आने-जाने वाली महिला और लड़कियों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते थे. इसका विरोध किया गया तो सोमवार की शाम 7:00 बजे वह लोग फिर से बदमाशी करने लगे तो दुकान का स्टाफ समझाने गया. इसको लेकर बदमाशों ने मारपीट की. मारपीट करने वाले दो लड़कों को पकड़ कर बैठा लिया तथा अभिभावकों को बुलाने की बात कही. जिसके बाद 25-30 लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आए और दुकान पर हमला कर दिया, मारपीट की. जिसमें मैं, पत्नी, बेटा और स्टाफ घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
