जल संरक्षण जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन विक्रमपुर बेगूसराय द्वारा जल संरक्षण जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.
बेगूसराय. तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन विक्रमपुर बेगूसराय द्वारा जल संरक्षण जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण के महत्व और इसके तरीकों के बारे में जानकारी देना था. इस कार्यक्रम में छात्रों और ग्रामीणों ने सक्रिय भाग लिया और जल संरक्षण के महत्व को समझा. कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और लोगों को जल संचयन के लिए प्रेरित किया गया. कॉलेज के निर्देशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि जल संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है और हमें जल संचयन के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. इस अभियान के माध्यम से लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जल संचयन को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम के अंत में लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई और उन्हें जल संचयन के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
