केसीसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पैक्स अध्यक्ष को किया गया सम्मानित

बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटिड के वार्षिक आमसभा में प्रखंड क्षेत्र के मेहदौली पैक्स अध्यक्ष कार्तिक सिंह को केसीसी में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया.

By AMLESH PRASAD | September 15, 2025 8:59 PM

भगवानपुर. बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटिड के वार्षिक आमसभा में प्रखंड क्षेत्र के मेहदौली पैक्स अध्यक्ष कार्तिक सिंह को केसीसी में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया. जिससे मेहदौली पैक्स के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी. इसकी जानकारी देते हुए मेहदौली पैक्स अध्यक्ष कार्तिक सिंह ने बताया कि जिले में आयोजित वार्षिक आमसभा में मुझे यह सम्मान दिया गया है. उन्होंने कहा कि मैं आगे भी किसानों के हित में बेहतर कार्य करने के लिए प्रयासरत रहूंगा. विदित हो कि कार्तिक सिंह को मेहदौली पैक्स के किसानों द्वारा लगातार चार बार अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. इस तरह की उपलब्धि के उपरांत मेहदौली पैक्स के किसानों ने पैक्स अध्यक्ष कार्तिक सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है