20 वर्षों से फरार टॉप 10 और 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी हुआ गिरफ्तार
पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. बेगूसराय पुलिस की आसूचना इकाई एवं चिता बल ने 20 वर्षों से फरार टॉप 10 और 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी महाजी निवासी बबलू सिंह उर्फ कुणाल सिंह को गिरफ्तार किया है.
बेगूसराय/मटिहानी. पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. बेगूसराय पुलिस की आसूचना इकाई एवं चिता बल ने 20 वर्षों से फरार टॉप 10 और 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी महाजी निवासी बबलू सिंह उर्फ कुणाल सिंह को गिरफ्तार किया है. उसे राजस्थान के जयपुर जिला स्थित विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के महराजा फार्म कृष्णा बिहार रोड नंबर 17 से गिरफ्तार किया गया है. बबलू सिंह उर्फ कुणाल पर मटिहानी थाना में संगीन अपराध के पांच मामले दर्ज हैं. जिसमें दो मामले में वह 20 वर्षों से फरार चल रहा था. बबलू सिंह उर्फ कुणाल जिले का टॉप 10 अपराधी है जो हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों को अंजाम देता था. इसके गंभीर अपराध तथा लंबे समय से फरार रहने को लेकर एसपी के निर्देशन में पुलिस की विशेष टीम छुपने के सभी संभावित ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान मिले इनपुट के आधार पर विशेष टीम ने उसे राजस्थान जाकर पकड़ा है. पकड़े गये बदमाश से पूछताछ एवं आगे की कार्रवाई चल रही है. डीएसपी इमरान अहमद ने बताया कि टॉप 10 में शामिल इनामी कुख्यात बदमाश बबलू सिंह उर्फ कुणाल कुमार को जिला आसूचना इकाई एवं चीता की टीम के द्वारा जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी ने बताया कि हत्या सहित दो मामलों में यह फरार चल रहा था. लगातार कार्रवाई के बाद भी गिरफ्तार नहीं होने पर बबलू उर्फ कुणाल पर अप्रैल महीने में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. यह 2006 में हत्या के बाद से बेगूसराय छोड़कर फरार चल रहा था. पूछताछ एवं आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. डंडारी पुलिस ने अपहृता को सकुशल किया बरामद डंडारी. थाना क्षेत्र के एक गांव से अपह्रत की गयी किशोरी को डंडारी थाना की पुलिस ने सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि अपहृता को डंडारी थाने की पुलिस टीम द्वारा ग्राम राजोपुर स्थित भोला चौक से सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले को लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
