दीपोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित

स्वीप कोषांग के तत्वावधान में सिमरिया धाम में विशेष दीपोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया.

By MANISH KUMAR | October 18, 2025 10:05 PM

बेगूसराय/बीहट. स्वीप कोषांग के तत्वावधान में सिमरिया धाम में विशेष दीपोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता बेगूसराय बृज किशोर चौधरी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस रश्मि कुमारी, खेल पदाधिकारी श्याम सहनी, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन अभिजीत सोनल सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा लोगों से 6 नवंबर को होने वाले मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है, क्योंकि एक मत देश के भविष्य की दिशा तय करता है. दीपोत्सव के दौरान सैकड़ों दीपों से सिमरिया धाम प्रज्वलित हुआ, जिससे मतदाता जागरूकता का संदेश पूरे क्षेत्र में फैल गया. कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, वीवीपैट के उपयोग तथा शत-प्रतिशत मतदान के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस अवसर पर स्वीप कोषांग की पूरी टीम, वन स्टॉप सेंटर की टीम, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, आशा, जीविका दीदियां सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सभी ने शत-प्रतिशत मतदान ही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है का संदेश दिया. जिला प्रशासन ने अपील किया है कि स्वीप कोषांग द्वारा जिले में मतदाता जागरूकता हेतु निरंतर रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. जिससे प्रत्येक पात्र मतदाता मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है