बलिया के शिवनगर गांव के पास गंगा के कटाव से बचाव के लिए ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री को दिया आवेदन
प्रखंड क्षेत्र की भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत शिवनगर गांव के समीप हो रहे गंगा कटाव से बचाव को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह को आवेदन दिया है.
बलिया. प्रखंड क्षेत्र की भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत शिवनगर गांव के समीप हो रहे गंगा कटाव से बचाव को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह को आवेदन दिया है. दियारा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह ताजपुर पंचायत के मुखिया शिवनंदन कुमार उर्फ शिवदानी के नेतृत्व में ग्रामीण रामानुज राय, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार, अरुण साह, अमित कुमार आदि बेगूसराय के आईओसी गेस्ट हाउस पहुंचकर आवेदन सौंपा. आवेदन मिलते ही मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा जल संसाधन विभाग के आलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर शिवनगर के समीप करीब 500 मीटर में कटाव निरोधक कार्य चलाये जाने की बात कही. इस पर विभागीय अधिकारी के द्वारा सहमति प्रदान करते हुए आने वाले समय में टेंडर कराकर कटाव निरोधक कार्य चलाये जाने का आश्वासन दिया गया. इस कार्य के लिए मुखिया शिवनंदन कुमार उर्फ शिवदानी के साथ ग्रामीणों ने माननीय मंत्री का आभार प्रकट किया है. बताया जाता है कि इस वर्ष आई बाढ़ ने विगत वर्ष व इस वर्ष कराये गये कटाव निरोधक कार्य में करीब 500 मीटर कार्य गंगा नदी में बिलीन हो जाने से कटाव लागातार जारी रहने से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है. गांव में लोगों के घरों की दूरी महज 10 से 20 मीटर ही रहने से लोगों की परेशानी बढ हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
