सिमरिया कालीधाम में वेद की पढ़ाई शुरू

सनातन धर्म में वेद का अपना महत्व है. सनातन संस्कृति वेद व संस्कृत पर आधारित है.

By MANISH KUMAR | December 16, 2025 9:30 PM

बीहट. सनातन धर्म में वेद का अपना महत्व है. सनातन संस्कृति वेद व संस्कृत पर आधारित है. वेद व संस्कृत शिक्षा को लेकर स्वामी चिदात्मन जी महाराज के अथक प्रयास से सर्वमंगला आश्रम सिमरिया काली धाम में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के द्वारा महर्षि चिदात्मन वेद विज्ञान अनुसंधान केन्द्र के तहत बच्चों को वेद एवं संस्कृत की मुफ्त शिक्षा दी जा रही है. ऐसे सर्वमंगला आश्रम सिमरिया काली धाम में सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ के तहत छात्र-छात्राओं को संस्कृत सहित अन्य विषयों की पढ़ाई पूर्व से जारी है लेकिन पिछले दो माह से वेद की पढ़ाई व गुरुकुल संस्कार को लेकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि भारत की सनातनी संस्कृति वेद व संस्कृत जो धीरे-धीरे लुप्त होने लगा और समाज में इसे कम पढ़ा जाने लगा है.लोग अपने बच्चों को इस सनातनी शिक्षा से दूर कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि सर्वमंगला परिवार वैसे बच्चे जिनका उपनयन संस्कार हो चुका है वैसे बच्चों को वेद की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी.साथ-साथ सामान्य कोर्स की पढ़ाई भी कराया जायेगा.बच्चों को पढाई के साथ साथ सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.वेद विज्ञान की पढ़ाई को लेकर पांच शिक्षक हैं.शिक्षक रंजन शास्त्री ने बताया कि वेद की पढ़ाई शुरू कर दी गई है.वेद व संस्कार के गुर बच्चों को सिखाए जा रहें हैं.उन्होंने आह्वान किया कि अपने-अपने बच्चों को वेद की शिक्षा जरुर दिलवाए. उन्होंने कहा कि बच्चों को आलराउंडर बनाया जाएगा. यहां पर प्रथमा, मध्यमा, आचार्य तक शिक्षा दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है