कोरोना की लड़ाई में पीएम का हर कदम सराहनीय: गिरिराज

बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कैबिनेट की बैठक में लिए गये फैसले पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस बयान जारी किया है. इसमें मंत्री गिरिराज ने कहा कि भारत की सरकार ने जिस प्रकार से कोराना की लड़ाई में आम लोगों की सहभागिता […]

By Prabhat Khabar | April 9, 2020 4:23 AM

बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कैबिनेट की बैठक में लिए गये फैसले पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस बयान जारी किया है. इसमें मंत्री गिरिराज ने कहा कि भारत की सरकार ने जिस प्रकार से कोराना की लड़ाई में आम लोगों की सहभागिता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के लिए भूमिका को निर्धारित की है वह निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है. दो वर्षों के सांसद विकास निधि कोष की कुल रकम के साथ-साथ स्वयं प्रधानमंत्री राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं सभी सांसद अपने वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती कर स्वास्थ्य संसाधनों को दुरुस्त करायेंगे .

यह रकम देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न स्तरों पर स्वास्थ्य उपकरणों एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र को विकसित करने में किया जायेगा. उन्होंने बेगूसराय के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि हम यह आशा करते हैं कि वह इस मुहिम का हिस्सा बनकर सरकार के हाथों को सशक्तता प्रदान करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सांसद द्वारा जनप्रतिनिधियों से यह अपील काफी सार्थक एवं सकारात्मकता के भाव को जन्म देने वाली होगी.

भविष्य में इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे. जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने भी सांसद गिरिराज सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेगूसराय के जनप्रतिनिधियों से उनकी अपील निश्चित तौर पर एक मिसाल का काम करेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि बीएसएफ में कार्यरत बेगूसराय के लाल की शहादत पर मंत्री ने शोक व्यक्त किया है. मंत्री ने कहा है कि विपदा की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवार के साथ के साथ खड़ा हूं.

Next Article

Exit mobile version