अज्ञात वाहन की ठोकर से दो वर्षीय बच्चे की मौत
थाना क्षेत्र के पहसारा पूर्वी पंचायत के ररिऔना में अज्ञात वाहन कह ठोकर से दो वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी.
नावकोठी. थाना क्षेत्र के पहसारा पूर्वी पंचायत के ररिऔना में अज्ञात वाहन कह ठोकर से दो वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक रणवीर यादव के छोटे पुत्र दो वर्षीय पुत्र अयांश कुमार हैं. अपने घर के समीप सड़क किनारे खेल रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज से पूर्व उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना नावकोठी थाना की पुलिस को दी गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, सब इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने बताया कि घटना में संलिप्त वाहन को जल्द बरामद कर लिया जायेगा. अज्ञात वाहन मालिक एवं चालक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
