begusarai news : 14.5 किलो गांजा लेकर जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार
begusarai news : जीरोमाइल सहायक थाना पुलिस को मिली सफलता
begusarai news : बीहट. जीरोमाइल सहायक थाना पुलिस ने साढ़े चौदह किलोग्राम गांजा जब्त किया है और इस मामले में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि रविवार की शाम फर्टिलाइजर उपनगरी गेट नंबर-एक के समीप एनएच-31 होकर जीरोमाइल से बीहट की ओर जा रहे इ-रिक्शा पर सवार दो लोग पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उनके पास से दो मोबाइल सहित सात किलो 375 ग्राम और सात किलो 346 (कुल 14 किलो 721) ग्राम गांजे के दो पैकेट बरामद किये गये. गिरफ्तार दोनों गांजा तस्कर की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव वार्ड-एक निवासी रामलोचन झा के 20 वर्षीय पुत्र निलेश कुमार और रामसकल झा के 22 वर्षीय पुत्र विमलेश कुमार के रूप में की गयी है. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि जीरोमाइल कांड संख्या-190/25 के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार जब्त की गयी खेप का बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपये से अधिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
