कट्टा व चार कारतूसों के साथ दो लुटेरे किये गये गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को दोपहर बाद एनएच-31 फोरलेन सड़क पर बोल बम पेट्रोल पंप के समीप दो लुटेरे को एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

By MANISH KUMAR | December 3, 2025 9:55 PM

साहेबपुरकमाल. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को दोपहर बाद एनएच-31 फोरलेन सड़क पर बोल बम पेट्रोल पंप के समीप दो लुटेरे को एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान मुंगेर जिला के टीका राम पुर निवासी अवधेश राय का पुत्र राजा कुमार और पवन कुमार के रूप में हुई है. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सिंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो सड़क लुटेरा किसी बिना नंबर वाली पल्सर मोटरसाइकिल पर हथियार के साथ एनएच पर सड़क लूट की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए एनएच पर उसका पीछा करते हुए साहेबपुरकमाल पेट्रोल पंप से कुछ दूर आगे उसे दबोच लिया गया. गिरफ्तार अपराधी की तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए एवं दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है