आपसी रंजिश को लेकर मारपीट में देवर व भाभी घायल, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:17 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पीड़ित सूरो गांव निवासी रामसेवक सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत किया है. उन्होंने आवेदन में बताया कि बुधवार को हम सपरिवार अपने घर पर बैठे थे. उसी दौरान सूरो गांव निवासी अरुण सिंह का पुत्र दीपक कुमार उर्फ लालू , पुत्री प्रियंका कुमारी उर्फ ललिता व अरुण सिंह की पत्नी बसंती देवी सभी मेरे घर पर तलवार ,लोहे का छङ आदि लेकर पहुंच गया और गाली गलौज करने लगा. जब मैं इसका विरोध किया तो दीपक कुमार उर्फ लालू तलवार से मेरे ऊपर जान मारने की नियत से हमला कर दिया. जिससे मैं घायल हो गया. मुझे बचाने जब मेरी भाभी बबीता देवी आई तो उसका हाथ प्रियंका कुमारी उर्फ ललिता पकड़ ली और बसंती देवी अपने हाथ में लिए लोहे के छङ से प्रहार कर दिया. हम दोनों जब जमीन पर गिर गए तो मेरे जेब में रखा पांच सौ रुपया निकाल दिया. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए तो मेरा जान बच सका और उक्त लोग भागते हुए कहा कि अगर केस किया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे. अभी तो यह झांकी दिया हूं फिल्म तो अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है दीपक कुमार हर वक्त नशे की हालत में रहता है. वह किसी भी समय कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है. उन्होंने बछवाड़ा थाना प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि मारपीट मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version