स्कॉर्पियो की चपेट में आने से इ-रिक्शा चालक समेत दो लोग घायल
थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के मोहनियां ढ़ाला के समीप एनएच- 28 पर बुधवार की दोपहर स्कॉर्पियो के चपेट में आने से इ-रिक्शा चालक समेत दो लोग घायल हो गया.
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के मोहनियां ढ़ाला के समीप एनएच- 28 पर बुधवार की दोपहर स्कॉर्पियो के चपेट में आने से इ-रिक्शा चालक समेत दो लोग घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनो घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया गया. घायल की पहचान दादुपुर पंचायत के श्रवणटोल निवासी उमेश पासवान का पुत्र ई रिक्शा चालक रितेश कुमार व अजय कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बछवाड़ा की तरफ से तेघड़ा की तरफ जा रही इ-रिक्शा मोहनिया ढ़ाला के समीप पहुंचते ही तेघड़ा की तरफ से बछवाड़ा की तरफ जा रही स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी. जिससे चालक समेत सवार दोनों भाई घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा भेज दिया. बताते चलें कि एनएच 28 पर विगत 72 घंटे में अलग-अलग घटना में छह सड़क दुर्घटनाएं हुई है. जिसमें दो लोगो की मौत हो गयी. वही आठ व्यक्ति का इलाज चल रहा है. सोमवार की अहले सुबह मुरलीटोल गांव व फतेहा के बीच ओवर ब्रिज के समीप एनएच 28 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक समेत सवार दो लोग घायल हो गया, जिसमें बाइक चालक की मौत हो गयी. वही बाइक सवार का इलाज चल रहा है. वही मंगलवार को रसीदपुर पंचायत के सुल्ताना वाहा के समीप ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक चालक समेत सवार घायल हो गया. मंगलवार को ही चिरंजीवीपुर गांव के समीप स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक चालक समेत सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वही इलाज के दौरान चालक की मौत हो गयी. वही घायल बाइक सवार का इलाज चल रहा है. वही रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव ट्रेक्टर की ठोकर एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वही गोधना पंचायत के एनएच 28 पर मारुती कार की चपेट में आने से बाइक सवार माइक्रो फाइनेंस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
