राहुल हत्याकांड में दो और आरोपित गिरफ्तार
एफसीआई थाने के गुरदासपुर निवासी नीरज कुमार के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में शनिवार को सदर 2 डीएसपी के कार्यालय में डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि आवेदक द्वारा बताया गया कि उसका लड़का राहुल कुमार 24 दिसंबर को अपना स्कूटी से 12.00 बजे दिन अपने खेत बोरिंग पर गया था.
बीहट. एफसीआई थाने के गुरदासपुर निवासी नीरज कुमार के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में शनिवार को सदर 2 डीएसपी के कार्यालय में डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि आवेदक द्वारा बताया गया कि उसका लड़का राहुल कुमार 24 दिसंबर को अपना स्कूटी से 12.00 बजे दिन अपने खेत बोरिंग पर गया था. उसके बाद वह घर वापस नहीं आया. जब आवेदक शाम में घर आये तो पता चला कि उनके राहुल कुमार अपने खेत पर से वापस नहीं आया तो आवेदक अपने खोजबीन किये एवं राहुल कुमार के मोबाइल पर फोन लगाने के बाद मोबाइल बंद पाया. जिसके बाद उसे अपहरण का संदेह हुआ. जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. डीएसपी ने बताया कि इस घटना में सुमन कुमार एवं उसके साथी छोटू कुमार और संदीप कुमार की संलिप्तता बतायी गयी है. अनुसंधान के कम में अभियुक्त साकेत कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशानदेही पर ग्राम मकससपुर में खेत के किनारे गढ्ढा में अपहृत राहुल कुमार का मृत शव को बरामद किया गया. अभियुक्त साकेत कुमार के बयान पर अप्राथमिकी अभियुक्त उमेश साह गिरफ्तार किया गया. जिससे पुलिस सघन पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
