शाम्हो में जमीन कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी, पुलिस को खदेड़ा
गंगा नदी का पानी अपने पुरानी स्थिति में आने के बाद दियारा की जमीन कब्जा करने को लेकर एक बार फिर खूनी संघर्ष शुरू हो गया है.
बेगूसराय. गंगा नदी का पानी अपने पुरानी स्थिति में आने के बाद दियारा की जमीन कब्जा करने को लेकर एक बार फिर खूनी संघर्ष शुरू हो गया है. रविवार को शाम्हो के तौफीर दियारा में जमीन कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच बवाल हो गया. इसमें जमकर रोड़ेबाजी हुई है. मामले को शांत करने के लिए पहुंची पुलिस को भी जान बचाने के लिए भागना पड़ा. बाद में स्थानीय थाना की पुलिस और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हालात पर काबू पाया गया है. विवाद शाम्हो थाना क्षेत्र के तोफिर बहियार में 1352 बीघा जमीन के लिए हो रहा है. बताया जा रहा है कि शाम्हो सरलाही के किसानों की जमीन सलहा बिंद टोली से सटे एरिया में है, जहां बिंद समुदाय के लोग उस जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं. पहले भी किसान फसल लगाते थे, तो वे लोग काट लिया करते थे. अब जब दियारा की जमीन सूख चुकी है तो उस पर फसल लगाने की तैयारी है. इसके लिए जमींदार किसान अपने खेत को तैयार करना चाहते हैं. लेकिन बिंद टोली के लोग उस पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. आज भी जब किसान ट्रैक्टर लेकर जमीन जोतने गये तो बिंद टोली के लोगों ने विवाद शुरू कर दिया और उन लोगों ने अचानक ईंट-पत्थर लेकर किसानों पर हमला कर दिया. इसके बाद गांव में हल्ला हुआ तो सरलाही से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. लेकिन बिंद समुदाय के लोग लगातार पत्थरबाजी करते रहे. इसके बाद सूचना मिलते ही शाम्हो थाना की पुलिस मामले को शांत करने पहुंची तो पुलिस की टीम पर भी जमकर पत्थरबाजी कर दी गयी. जिसमें पुलिस एवं किसानों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचायी. इस दौरान काफी देर तक सरलाही एवं सलहा बिंद टोली में प्रशासन के सामने लगातार पत्थरबाजी होते रहा. बाद में आसपास के थानों को भी बैकअप के लिए सूचना दिया गया और शाम्हो थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. किसी तरह से मामले को शांत कराया गया है. दोनों पक्ष को कहा गया है कि जिनके पास कागज है, वह दिखाएं और अपनी जमीन जोतें. फिलहाल अभी विवाद शांत हो गया है लेकिन सरलाही और बिंद टोली के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मामला बिल्कुल शांत किया गया है, जिनका कागज है वह जमीन जोतेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
