दो दिवसीय कबीर पंथ राष्ट्रीय संत सम्मेलन सह कबीर लीला का आयोजन
बछवाड़ा प्रखंड के अरवा पंचायत के नया टोला में विश्व कबीर दिव्य ज्योति धर्म सेवा संस्थान के तत्वाधान में दो दिवसीय कबीर पंथ राष्ट्रीय संत सम्मेलन सह कबीर लीला का आयोजन किया गया.
बेगूसराय. बछवाड़ा प्रखंड के अरवा पंचायत के नया टोला में विश्व कबीर दिव्य ज्योति धर्म सेवा संस्थान के तत्वाधान में दो दिवसीय कबीर पंथ राष्ट्रीय संत सम्मेलन सह कबीर लीला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ सुधीर पासवान ने तथा मंच संचालन इ राजीव रंजन ने किया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य महंत धर्म दास साहेब ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि जिस गांव में सत्संग होता है, उसके सौ कोस पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण की धरती तथा उस धरती पर रहने वाले लोग धन्य हो जाते हैं. मुख्य अतिथि संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक डॉ राजकुमार आज़ाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस संत की कथनी और करनी में समानता होता है, उसके दर्शन मात्र से जन्म जन्म का पाप मिट जाता है. मुख्य वक्तागन समस्तीपुर के महंत शशि भूषण दास, कौनिया महंत, डॉ पूनम आज़ाद सहित पंद्रह राज्यों के संत महंथ उपस्थित हुए तथा अपने प्रवचन और भजन से अध्यात्मिक माहौल उत्पन्न कर दिया. स्वागत गान साध्वी जानकी दासीन ने गाया. स्वागत अरबा पंचायत के वर्तमान मुखिया सुनील कुमार पासवान तथा पूर्व मुखिया फूल कुमारी देवी ने सभी अतिथियों को पुष्पों की माला तथा चादर ओढाकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों सहित कई राज्यों के संत महंत उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
