तेघड़ा से दो व बछवाड़ा से तीन प्रत्याशियों ने एनआर कटायी

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया दस अक्टूबर शुक्रवार से शुरू होते ही प्रत्याशियों के द्वारा नजीर रसीद कटवाना प्रारंभ कर दिया है.

By MANISH KUMAR | October 15, 2025 10:04 PM

तेघड़ा. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया दस अक्टूबर शुक्रवार से शुरू होते ही प्रत्याशियों के द्वारा नजीर रसीद कटवाना प्रारंभ कर दिया है. नामांकन शुरू होने के छठे दिन तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशी में भाजपा के रजनीश कुमार एवं निर्दलीय के रूप में बरौनी नगर परिषद वार्ड 11 वसंत कुमार ने नाजीर रशीद कटवाया. वहीं बछवाड़ा विधानसभा से तीन प्रत्याशी के रूप में जनशक्ति जनता दल से कैलाश सहनी, निर्दलीय से कुमार रूपेश और निर्दलीय से दिलीप कुमार ने नाजीर रशीद कटवाया. अनुमंडल मुख्यालय में तेघड़ा और बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए अलग-अलग सहायता केंद्र खोले गए हैं. दोनों जगह पर बैठे कर्मी दिनभर प्रत्याशी का इंतजार करते रह गए. तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एसडीएम राकेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. वहीं बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डीसीएलआर मनकेश्वर कुमार के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगी. वहीं नाजीर रसीद सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक प्रथम तल पर स्थित नजीर कार्यालय में कटेगी. नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को की जाएगी और वैध अभ्यर्थियों की सूची जारी होने के बाद 20 अक्टूबर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. छह नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी. अनुमंडल प्रशासन ने चुनावी माहौल को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. अनुमंडल परिसर और आसपास के 200 मीटर के क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी गई है. नामांकन के दौरान किसी भी तरह की भीड़ या राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन पर रोक रहेगी. सुरक्षा के लिहाज से पूरे अनुमंडल परिसर में बैरिकेडिंग की गई है और सीसीटीवी की निगरानी में चुनावी नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है. मजिस्ट्रेट के साथ महिला और पुलिस बल की नियुक्ति की गई है. नामांकन की पूरी प्रक्रिया अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष होगी. जबकि दस्तावेजों की जांच के लिए पास के कक्ष में अलग-अलग से सुविधा उपलब्ध कराई गई है. प्रचार प्रसार हेतु रैली ,जुलूस, सभा एवं राजनीतिक कार्यक्रमों की अनुमति के लिए प्रथम तल पर एकल खिड़की प्रणाली स्थापित की गई है । बिना पूर्व अनुमति कोई भी राजनीतिक गतिविधि करने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. अनुमंडल प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियम और खर्च संबंधी नियमों का पालन करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है