Begusarai News : लूट के प्रयास में महिला सहित दो गिरफ्तार

बखरी-बहादुरपुर पथ के महारानी स्थान मंदिर के पास रविवार की शाम बाइक सवार युवक से लूट की कोशिश हुई.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 22, 2025 9:33 PM

बखरी. बखरी-बहादुरपुर पथ के महारानी स्थान मंदिर के पास रविवार की शाम बाइक सवार युवक से लूट की कोशिश हुई. पीड़ित अजय कुमार अपने साथी राहुल के साथ मोटरसाइकिल पर मीट बेचकर घर लौट रहे थे, तभी एक युवक ने उन्हें बाइक रोकने का इशारा किया. बाइक रुकते ही दूसरा युवक पीछे से आकर हथियार सटाकर बाइक छीनने का प्रयास करने लगा. पीछे बैठे राहुल ने साहस दिखाते हुए एक आरोपित को पकड़ लिया और शोर मचाया. आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गये. इस बीच पकड़े गये युवक की मां गोलकी देवी घटनास्थल पर पहुंच कर हथियार छिपाने का प्रयास करने लगी. पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने आरोपित को हिरासत में ले लिया. तीन अन्य आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने गोलकी देवी समेत अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की है. फरार आरोपितों की खोजबीन जारी है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि अजय कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है