कृषि क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए 12 प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | December 23, 2025 10:01 PM

खोदावंदपुर. राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बेगूसराय कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने की. मुख्य अतिथि के रूप में नाबार्ड बेगूसराय की सहायक महाप्रबंधक आभा कुमारी एवं प्रखंड उद्यान अधिकारी खोदावंदपुर अभिषेक कुमार भी मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए केविके प्रभारी डॉ राम पाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत किस्मों के पौधे, पौधे अधिकार संरक्षण तथा परंपरागत बीजों के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना है. उन्होंने भारत सरकार की जी राम जी जैसी नवीन योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को दिया. इस अवसर पर किसानों को नाबार्ड तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. इस मौके पर कृषि विज्ञान केद्र के विषय विशेषज्ञ डॉ पाटिल ने नये बीवी-जी राम जी बिल के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस नए बिल के तहत हर ग्रामीण परिवार को 125 दिन की काम की गारंटी दी जाती है. पहले मनरेगा में यह सीमा 100 दिन की थी. इस अवसर पर कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों एवं वैज्ञानिक खेती के तरीकों से अवगत कराया, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सकें और खेती अधिक टिकाऊ बने. कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रमुख 12 प्रगतिशील किसानों को कृषि क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ रामपाल द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे और उन्होंने योजनाओं एवं तकनीकों की जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि पौधा किस्म कृषक अधिकार संरक्षण के अंतर्गत 29 किस्मों के बीज सेंपल के साथ किसानों से आवेदन प्राप्त किये गये. इसके अलावे 82 आवेदन पत्र भी तैयार किये गये, जिसके द्वारा भविष्य में किये जाने वाले अनुसंधान में इन बीजों का प्रयोग किया जा सकेगा, जिसकी रॉयलिटी संबंधित किसान को दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है