गढ़पुरा बाजार में नो एंट्री में घुसा ट्रक, जाम से लोग परेशान

गढ़पुरा बाजार में नो एंट्री के बावजूद भी बुधवार को करीब पांच बजे संध्या को बखरी की तरफ से ट्रक के घुसने से बाजार में घंटों जाम लगा रहा.

By MANISH KUMAR | May 7, 2025 10:47 PM

गढ़पुरा. गढ़पुरा बाजार में नो एंट्री के बावजूद भी बुधवार को करीब पांच बजे संध्या को बखरी की तरफ से ट्रक के घुसने से बाजार में घंटों जाम लगा रहा. बताते चलें कि अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अनुमंडल अधिकारी के द्वारा दिन में गढ़पुरा बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री लगा दिया गया है. इस दौरान गढ़पुरा चौक के समीप दिन के 9 बजे से रात के 08 बजे तक बाजार की तरफ जाने आने पर बड़े एवं मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री लगाया हुआ है. बावजूद बुधवार को बखरी के तरफ से बड़े वाहन गढ़पुरा बाजार में प्रवेश कर गए जिससे घंटों जाम की स्थिति बनी रही. सड़क संकुचित हो जाने के कारण जाम लग रही है एवं यहां से गुजरने वाले राहगीर काफी परेशान रहते हैं. मालूम हो कि यहां कोई एक दिन जाम नहीं लगती है बल्कि रोज रोज जाम की स्थिति बनी रहती है. दिन में 8 से 10 बार निश्चित रूप से गढ़पुरा बाजार में जाम लगती है जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई रहती है. बताते चलें कि जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन के द्वारा गढ़पुरा चौक पर एवं गढ़पुरा बाजार के हनुमान मंदिर के समीप चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया गया है. चौकीदार के ड्यूटी गायब रहने के कारण ही बड़ी वाहन सरेआम बाजार में घुस रही है इसके वजह से रोज-रोज जाम की नौबत आ रही है. इतना ही नहीं दुकानदारों के द्वारा भी सड़क के किनारे सटाकर सामान रखा जाता है एवं दुकानों का छज्जा बाहर निकाला जाता है इसके वजह से भी जाम लग रही है. इतना सब होने के बावजूद भी सड़क से अतिक्रमण हटाने की दिशा में अधिकारियों के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. यही वजह है कि गढ़पुरा बाजार का सड़क दिन- प्रतिदिन सिकुड़ता ही जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है