begusarai news : शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार को दी गयी श्रद्धांजलि

begusarai news : शहीद की पुण्यतिथि पर भावुक हुए लोग

By SHAILESH KUMAR | October 30, 2025 10:12 PM

बेगूसराय. बिहार के गौरव, बेगूसराय के लाल लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार जो भारत की सीमा की रक्षा करते हुए 30 अक्तूबर, 2021 को अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया था. जीडी कॉलेज के प्रागंण से इनकी चौथी पुण्यतिथि परिजन राजीव रंजन, शिवेश कुमार द्वारा मनायी गयी. श्रंद्धाजलि सभा में मेजर किशन गुप्ता, दो बार वीरता पदक से सम्मानित मेजर हरि ओम, इंडियन एयरफोर्स के स्क्वार्डन लीडर विकास कुमार, एनसीसी नौवीं बटालियन बरौनी के सूबेदार परविंदर जी, गुरविंदर जी सहित शहर के सभी स्कूल-कॉलेजों के सैकड़ों एनसीसी कैडेट मौजूद थे. श्रंद्धाजलि देते हुए ऋषि के पिता भावुक हो गये. इनके परिजन शिवेश कुमार ने बताया कि अभी आचार संहिता लागू होने के बाद भी जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के सहयोग से इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हो पाया है. मेजर किशन गुप्ता ने केडेट्स का हौसला बढ़ाते हुए देश सेवा और बेहतर समाज बनाने के लिए प्रेरित किया. वीरता पदक से सम्मानित मेजर हरि ओम ने बताया कि फिल्मों में दिखायी गयी दुनिया से असली फौजी की कार्यशैली बहुत अलग होती है. यूथ को आगे बढ़ कर देशहित में योगदान देना चाहिए. मंच का संचालन कवि पंकज कुमार सिंह और प्रो कुंदन कुमार ने किया. बीहट मध्य विद्यालय के बच्चों ने लोक नृत्य के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है